ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म सत्यापित करने के लिए छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
पंजीकृत छात्र के पंजीकरण करते समय दिए गए मोबाइल नंबर और जन्म तिथि या आधारकार्ड नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन कर, रजिस्ट्रेशन / एग्जामिनेशन फॉर्म को वेरीफाई करें |
लॉगिन करने के पश्चात आप को कॉलेज के माध्यम से भरा हुआ फॉर्म दिखाई देगा यदि आप के फॉर्म में कोई त्रुटि है तो उसको वेरीफाई सुधार के बाद करें जिसमे आप कुछ इनफार्मेशन को अपडेट कर सकते हैं दिए गए अपडेट बटन के माध्यम से जैसे रिलिजन, ईमेल, एड्रेस |
फॉर्म को भलीभाँति जाँच ले तभी वेरिफिकेशन बटन को क्लिक करें |
यदि आप के फॉर्म में कोई सुधार की आवस्यकता है तो उसका करेक्शन प्रिंटआउट निकाल के कॉलेज के माध्यम से सुधार कराएं |
आप को अभी सिर्फ फॉर्म को वेरीफाई करना है और करेक्शन होने पर सिर्फ करेक्शन प्रिंटआउट निकाल के कॉलेज के माध्यम से सुधार कराना है |
फाइनल प्रिंटआउट आप को कॉलेज के MIS Generation/University Fee Payment के पश्चात आप को इसी लॉगिन के माध्यम से "Final Print" बटन से प्राप्त होगा |
"Final Print" बटन से आप को दो प्रति प्राप्त होंगी, College and Student Copy कॉलेज कॉपी आप को कॉलेज में जमा करनी होगी |
Jananayak Chandrashekhar University, Ballia